आज सुबह जैसे ही उठा अचानक एक मित्र का फेसबुक पोस्ट देखा सहसा भरोसा नहीं हुआ ये सोचता रहा की सायद ये बात झूठ हो जैसी अक्सर आती रहती हैं ।पोस्ट था अभिनेता इरफ़ान खान का निधन फिर तो न्यूज़ पे देखा पक्का हो गया ।
जब सोचता हु आखिर ये अभिनेता क्यों इतना पसंद है तो याद आया की इनको पहली बार हम चंद्रकांता में देख चुके है सबसे प्रिय कैरेक्टर बद्रीनाथ ।
आज अपना बद्रीनाथ संसार छोड़कर चला गया अक्सर ऐसा होता है अच्छे लोगो को ही भगवान् जल्दी बुला लेता है मुझे सारे खानो में इरफ़ान खान की एक्टिंग सबसे अच्छी लगती थी अगर इनकी कोई की मूवी आती थी तो जरूर देखता था ।
60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभनेता का पुरस्कार मिला
२०११ में इरफ़ान को पद्मा श्री से भी सम्मानित किया गया
इरफ़ान की बॉलिवुड की फिल्मे मकबूल, हासिल पान सिंह तोमर , थैंक यू बालकमेल कारवाँ थी इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ़ पाई और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं
इरफ़ान की लेटेस्ट आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी
ठीक चार दिन पहले उनकी माता का जयपुर में निधन हुआ था जिसके अंतिम दर्शन नहीं कर पाये थे
दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान को श्रद्धांजलि
