उरुवा ब्लॉक में कोरोना का मरीज मिलने दहसत का माहौल है लेकिन इसी बीच कुछ अच्छी खबरे भी आ रही है ।उरुवा ब्लॉक में कुवानो नदी के किनारे पे दुघरा गांव स्थित है यह गांव हमेसा अपने जागरूकता के लिए मशहूर रहा है ।

चाहे आजादी के समय अंग्रेजो से लोहा लेने की बात हो तो भी दुघरा के निवासी बलिदान के लिए तैयार थे और कोरोना के संकट काल में भी ने जागरूकता दिखाते हुए दुघरा निवासियों ने पूरे गांव को झाड़ियों और खम्भों से सील कर दिया है ।
और कोरोना से लड़ाई में दुघरा का हर निवासी कमर कस चूका है बताते चलें की दुघरा गांव के निवासियों की गांव की देवी बहरी माता में अपार श्रद्धा है और हर तीन साल में एक बार भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है