अमेरिका की लगभग 100 कम्पनिया चीन छोड़कर भारत आने की तैयारी में हैं और वो उत्तर प्रदेश में अपना प्लांट लगा सकती है
कोरोना काल का अच्छा इस्तेमाल की बात भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया की उनकी अमेरिका की 100 कम्पनी से बात हुई और उन्होंने बताया की ये कम्पनिया चीन छोड़कर भारत आने की योजना बना रही हैं ।
जिसमे से कुछ लोजिस्टिक्स , ऑटोमोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेक्टर की हैं इनमे से लोकहीड मार्टिन जो रक्षा सेक्टर की कम्पनी है।
एडोबी , सिस्को जैसी आईटी सेक्टर की बड़ी कम्पनिया भी शामिल है
इन कम्पनियो के भारत आने की सबसे बड़ी वजह कोरोना ही है जिसके वजह से सभी कम्पनिया एक ही जगह अपना सारा इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगी जैसे चीन में कोरोना आने से सब कुछ बंद हो गया और इसकी एक वजह अमेरिका और चीन का ट्रेडवार भी है इसके इलावा उप के लघु उद्योग मंत्री इ ने कहा की उसके लिए नहीं वो कम्पनियो को Ease of Doing Business की तहत बहुत स।रे छूट भी देंगे।
लेकिन उनका यही कदम नहीं अमेरिका की सरकार भी यही चाहती है।
अच्छी खबर : अमेरिका की लगभग १०० कम्पनिया चीन छोड़कर भारत आने की तैयारी में
